सिलीगुड़ी: राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर भूमाफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा और राजोन छेत्री के नेतृत्व में लगातार भू माफियाओं को गिरफ्तार किया जा रहा है । जब से अभियान शुरू हुआ तब से भूमाफिया संजय मंडल फरार थे और आज भक्ति नगर पुलिस थाने के अंतर्गत आशिघर आउटपोस्ट की पुलिस ने संजय मंडल को गिरफ्तार किया । यह भूमाफियाओं के खिलाफ पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है और पुलिस ने अभी तक सौ से अधिक भूमाफियाओं को गिरफ्तार कर लिया है । इस ओर सतर्कता अपनाते हुए भक्ति नगर थाने पुलिस की ओर से शहर में नाका चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।