अलीपुरद्वार: अलीपुरद्वार जिला पुलिस की पहल पर गुरुवार को मदारीहाट हाई स्कूल मैदान में डुवार्स कप फुटबॉल मैच का फाइनल खेला गया | 15 वें संभाग के फाइनल में फालाकाटा ग्राम पंचायत-2 और राजाभातखवा ग्राम पंचायत का आमना-सामना हुआ | इसमें फालाकाटा-2 ग्राम पंचायत ने जीत हासिल की। वहीं पुरुषों में 15 संभाग में कालचीनी प्रखंड की लताबारी ग्राम पंचायत और कुमारग्राम प्रखंड की खोरदंगा ग्राम पंचायत आमने-सामने हैं | इसमें खोवरडांगा ग्राम पंचायत ने 2-0 से जीत दर्ज की।