आपने सिलीगुड़ी के सबसे बड़े स्टेशन एनजेपी रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण की चर्चा तो काफी पहले ही सुनी होगी परंतु यह काम इतनी जल्दी होगा, किसी ने सोचा भी नहीं था. अब जानकारी मिली है कि एनजेपी स्टेशन का लुक बदलने तथा सौंदर्यीकरण के लिए भारतीय रेलवे की ओर से टेंडर जारी किया गया है.
आपको बता दूं कि उत्तर बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन अपनी तरह का पहला स्टेशन होगा, जहां यात्रियों के लिए सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. इसके अलावा आधुनिक संसाधन समेत तमाम यात्री सुविधाएं, बुनियादी ढांचा, बिल्डिंग, अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर आदि को देखकर नहीं लगेगा कि यह वही पुराना एनजेपी रेलवे स्टेशन है.
रेलवे मंत्रालय ने एनजेपी स्टेशन के अप ग्रेडेशन तथा सौंदर्यीकरण का कार्य करने के लिए एनएफ रेलवे महाप्रबंधक निर्माण को निर्देश दिया है. इसमें 300 से लेकर 350 करोड़ रुपए तक खर्च किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. जरा सोचिए इतनी बड़ी राशि एनजेपी रेलवे स्टेशन को संवारने तथा उसे नए लुक में परिणत करने के लिए खर्च की जा रही है तो जब यह स्टेशन बनकर तैयार होगा तो कैसा होगा…
आपको बताते चलें कि भारतीय रेलवे ने देश के कुल 51 रेलवे स्टेशनों का अपग्रेडेशन करने का फैसला किया है.
इनमें दिल्ली कैंट, लखनऊ चारबाग, गाजियाबाद, उदयपुर, कोटा, लुधियाना, ग्वालियर, फरीदाबाद, पूरी ,नागपुर, भुवनेश्वर, रामेश्वरम, एर्नाकुलम ,कन्याकुमारी, नेल्लोर, मुजफ्फरपुर ,जम्मू तवी, बेंगलुरु, जालंधर कैंट, सिकंदराबाद, साबरमती ,चंडीगढ़, जयपुर रांची जैसलमेर जोधपुर कानपुर प्रयागराज विशाखापट्टनम आदि शामिल है. रेलवे सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार तिरुपति तथा गया रेलवे स्टेशन की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जबकि न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन समेत 36 रेलवे स्टेशनों के टेंडर अगले महीने जुलाई के पहले सप्ताह में खुलने वाले हैं.
न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन को भव्य व आधुनिक बनाने के लिए अगले महीने से प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. रेलवे द्वारा जारी टेंडर को जुलाई महीने में खोला जाएगा. उसके बाद न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन का डिजाइन तैयार किया जाएगा. डिजाइन तैयार करने के बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट लगाया जाएगा. इससे यह पता चलेगा कि जारी डिजाइन को वास्तविक करने में कितने रुपयों की जरूरत पड़ेगी. तत्पश्चात इस प्रोजेक्ट के लिए राशि जारी की जाएगी. इसमें कुछ वक्त लग सकता है.
एनएफ रेलवे के सीपीआरओ से मिली जानकारी के अनुसार न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन को भव्य, उत्कृष्ट व आधुनिक स्वरूप देने की कोशिश होगी. डिजाइन के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. सब कुछ व्यवस्थित तरीके से होगा. अब तो सिलीगुड़ी वासियों को इंतजार रहेगा जब न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन एक नए रंग रूप में नजर आएगा.