जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी शहर के कोविड अस्पताल जाने वाली सड़क इन दिनों छोटे बड़े गड्ढों से पट गया है | जर्जर हो चुकी इस सड़क से मरीज को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाने में चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आम लोगों को भी बदहाल सड़क से यातायात में काफी मुसीबतें उठानी पड़ती है | मोटरसाइकिल, रिक्शा यहां तक के टोटो के भी परिचालन में काफी समस्याएं आ रही है | स्थानीय लोगों ने बताया पिछले तीन सालों से सड़क की अवस्था जर्जर बनी हुई है। यह सड़क जलपाईगुड़ी शहर के महत्वपूर्ण सड़कों में एक है। इस सड़क से मरीज व उसके परिजन कोविड अस्पताल आते-जाते हैं। चिकित्स्क व स्वास्थ्य कर्मी भी इसी रास्ते से अस्पताल आते-जाते हैं, लेकिन फिलहाल यह सड़क छोटे बड़े गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। बरसात के समय स्थिति और बदतर हो जाती है। गड्ढे में पानी जम जाने से यह छोटे बड़े तालाब में तब्दील हो जाता है। बदहाल सड़क के कारण यहां छोटी बड़ी दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है। लोगों ने बताया इससे पहले कई बार सड़क मरम्मत की मांग को लेकर आंदोलन किया गया लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ | दूसरी ओर एसजेडीए के चेयरमैन विजय कृष्ण बर्मन ने बताया कि सड़क मरम्मति का काम जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसजेडीए की ओर से जल्द ही सड़क मरम्मत की पहल शुरू हो जाएगी।