कालिम्पोंग: तकदाह तकलिंग समष्टि के अंतर्गत हाम्रो पार्टी अध्यक्ष किरण राय के नेतृत्व में आज तकदाह तकलिंग समष्टि के अंतर्गत राष्ट्रीय मार्ग में पार्टी का झंडा लगाया गया | इस कार्य में पार्टी के चीफ कोऑर्डिनेटर शनी तामांग के साथ हाम्रो पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित हुए | इस दौरान किरण राय और शनी तामांग संवाददाता से मुखातिब हुए और पार्टी के झंडे में हुए सफेद और नीले रंग के महत्व को बताया, साथ ही हाम्रो पार्टी के अध्यक्ष अजय एडवर्ड्स के बारे में उन्होंने कहा कि वह एक समाजसेवी प्रवृत्ति के इंसान हैं जो लोगों के हित के लिए हमेशा तत्पर खड़े रहते हैं और साथ ही गोर्खालैंड के बारे में दो टूक कहते हुए उन्होंने कहा कि बीते समय में कुछ नेताओं ने गोर्खालैंड को हमारा सपना कहा था पर यह बता दें कि सपने सोने के बाद आते हैं लेकिन यह गोर्खालैंड सपना नहीं हकीकत है |