सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डिटेक्टिव डिपर्टमेंट की छापेमारी में स्पा के आड़ में अवैध धंधा चलाने के आरोप में दो युवक व एक युवती गिरफ्तार हुये हैं | जानकारी मिली है कि गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार रात डिटेक्टिव डिपर्टमेंट की पुलिस टीम ने सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित एक स्पा सेंटर पर छापा मारा घटनास्थल से दो युवक व युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया | शुक्रवार को दो युवकों को जलपाईगुड़ी अदालत में भेजा गया है, वहीं पकड़ी गयी महिल को अदालत के निर्देश पर उसके परिवार के हाथों सौंपने की प्रक्रिया चल रही है | साथ ही उस स्पा मालिक की खोज में डिटेक्टिव डिपार्टमेंट के अधिकारी ने तलाशी अभियान शुरू किया है उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से सिलीगुड़ी पुलिस के पास लगातार शहर की कई स्पा में अवैध धंधा चलाने की शिकायत मिल रही है इसी के आधार पर पुलिस ने यह छापेमारी की है |