दार्जिलिंग: दार्जिलिंग लग्जरी टैक्सी एसोसिएशन द्वारा दार्जिलिंग के लेबोंग बर्निंग घाट, शरणार्थी केंद्र और जापानी मंदिर में आज वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर खेद जताते हुए संगठन के सदस्यों ने कहा कि इस कार्यक्रम को वह पर्यावरण दिवस के दिन ही करना चाहते थे पर पौधों की कमी और कोरोना महामारी के कारण इस कार्यक्रम को उन्होंने 21 जुलाई को किया हैं। उन्होंने लोगों से अनुरोध भी किया, कि यदि उनके द्वारा लगाए गए वृक्ष को कोई हानि पहुंचा रहा है तो वह उन्हें रोके और पौधों की देखभाल करें।