सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी शहर के फिर से खेलकूद की दिशा में आगे ले जाना ही शहर के पहले मेयर स्वर्गीय विकास घोष को सच्ची श्रद्धांजलि होगी | बुधवार को उनकी पुण्य तिथि पर उन्हें याद करते हुये अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि सिलीगुड़ी को खेलकूद में आगे ले जाना ही विकास घोष का सपना था सिलीगुड़ी फुटबॉल अकादमी को खड़ा करने वाले सिलीगुड़ी के पहले मेयर विकास घोष की 13 वीं पुण्य तिथि पर आज कंचनजंगा स्टेडियम में कार्यक्रम के बीच उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी | इस दौरान विकास घोष की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुये फुटबॉल अकादमी के चिफ पेट्रोन अशोक भट्टाचार्य ने स्टेडियम को लेकर हताशा जाहिर किया उन्होंने कहा कि इस शहर से बड़े-बड़े खिलाड़ी निकले व राज्य व देश का नाम रौशन किया लेकिन वर्तमान में शहर का खेलकूद काफी पीछे चल रहा है इसे आगे लाने के साथ ही स्टेडियम को नये सिरे से खेलकूद के योग्य बनाने पर जोर दिया उन्होंने कहा कि इसी से विकास दा को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है व सिलीगुड़ी का नाम भी फिर से चमक सकता है।