कालियागंज: उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज उप चुनाव सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने जीत ली है। तृणमूल उम्मीदवार तपन देव् सिंह ने अपने निकटतम भाजपा उम्मीदवार कमल सरकार को 2158 मतों से पराजित किया है। गुरुवार को मतदान शुरू होने के बाद हालाँकि भाजपा उम्मीदवार कमल सरकार तृणमूल उम्मीदवार तपन देव् सिंह से आगे चल रहे थे, पर बाद में तपन देव् सिंह ने कमल सरकार को पछाड़ कर आगे निकलने में कामयाब रहे। पिछले लोकसभा चुनाव में इस विधान सभा से तृणमूल कांग्रेस भाजपा से 57 हजार वोट से पीछे थी । इसलिय भाजपा को यहाँ से भारी जीत की उम्मीद थी , पर ऐसा नहीं हो सका, मतगणना के बाद भाजपा उम्मीदवार कमल सरकार ने हार स्वीकार करते हुए एनआरसी मुद्दे के कारण इस चुनाव में पार्टी के आशानुरूप प्रदर्शन नहीं होने की बात कही ।