कालियागंज: राज्य के दो विधानसभा उपचुनावों के साथ साथ उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज विधानसभा उप चुनाव में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की अपनी जीत दर्ज की है । तृणमूल की जीत से पार्टी नेताओं व समर्थकों में जश्न का माहौल है। चुनाव आयोग द्वारा जीत के एलान के बाद बृहस्पतिवार दोपहर को तृणमूल समर्थकों ने इस्लामपुर में एक विजय रैली निकाली । विजय रैली में शामिल तृणमूल समर्थक शहर के विभिन्न हिस्सों की परिक्रमा कर अपनी खुशी का इजहार किया। इस्लामपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष जाकिर हुसैन ने तृणमूल की जीत पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए इसके लिए कालयगंज की जनता को धन्यवाद कहा । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आम लोगों में तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल के प्रति विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि श्री अग्रवाल ने गांव गांव घूमकर चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कहा लोगों ने भी दोनों हाथों से दिल खोल कर उन्हें आशीर्वाद दिया। यही वजह है कि आज पार्टी जीत का परचम लहरा रही है, उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान आम लोगों का जिस तरह से समर्थन पार्टी को मिल रहा था इससे जीत पक्की दिख रही थी। इसके साथ हैं उन्होंने कहा सटीक एवं योग्य नेतृत्व मिलने से पार्टी मजबूत होती है। इस अवसर पर उन्होंने वरिष्ठ तृणमूल नेता व जिले के मंत्री गुलाम रब्बानी के योगदान को भी याद किया। उन्होंने कहा कि मंत्री का परिश्रम एवं उनका मार्गदर्शन काफी काम आया। उन्होंने कहा मंत्री ने कालियागंज विधानसभा उपचुनाव को सामने रख अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी थी, और इसी का नतीजा है कि हालही में संपन्न लोकसभा चुनाव में कालियागंज में बीजेपी की जीत का रिकॉर्ड तोड़ कर पहली बार इस इलाके से तृणमूल कांग्रेस जीत का परचम लहराने में सफल रही, विजय रैली में इस्लामपुर नगरपालिका के काउंसिल माणिक दत्त समेत काफी संख्या में अन्य पार्टी के नेता व समर्थक उपस्थित थे |