सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड 32 से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार तापस चटर्जी लगभग 25 पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने अपनी और अपनी टीम के साथ रक्तदान किया। तापस चटर्जी ने कहा कि उन्होंने रक्तदान किया ताकि दुर्घटना में घायलों को रक्त के लिए किसी संकट का सामना न करना पड़े। इतना ही नहीं, वह साल भर विभिन्न सामाजिक कार्यों के गतिविधियों में भी शामिल रहते हैं इसलिए यह रक्तदान उनके लिए कोई नई बात नहीं है।