मालदा: इंग्लिश बाजार नगरपालिका द्वारा प्रति वर्ष नए वर्ष की डायरीज प्रकाशित की जाती है जिसमें मालदा के रसुखदार व्यक्तियों का नाम और फोन नंबर का उल्लेख रहता है। जिला शासक से लेकर जिला पुलिस सुपर, नगरपालिका के विभिन्न दफ्तरों का फोन नंबर से लेकर जनप्रतिनिधियों का भी फोन नंबर रहता है। जिसमें से सांसद मौसम नूर का नाम गायब है। इंग्लिश बाजार नगरपालिका द्वारा प्रकाशित इस डायरी में कांग्रेस और भाजपा नेताओं के नाम और फोन नंबर रहते हैं। इसमेंं भाजपा के विधायक दल के नेता का भी इसमें हाथ हैं। यहां तक डायरी में सभी दल के का फोन नंबर और पता रहता है। लेकिन मौसम नूर का नाम नदारद है। तृणमूल परिचालित नगरपालिका के इस कार्य की लोग निन्दा कर रहें हैं। शासक दल के सांसद होने के बाद भी विशिष्ट व्यक्तियों में उनका नाम शामिल नहीं किया गया। हालांकि पौर प्रशासक आशीष कुंडू ने बताया कि छोटी सी भूल है। हालांकि की नगरपालिका के कोआर्डिनेटर ने बताया कि यह उनके साथ अन्याय हुआ है। इस बारे मौसम नूर ने बताया कि भाजपा और कांग्रेस के नेताओं का नाम है, लेकिन उनका नाम ही केवल नहीं है। ऐसा क्यों हुआ कि उनका नाम नहीं है। इसके बाद भाजपा नेताओं का सुर चढ़ गया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कोतवाली भवन के दखल का काम नदारद है। इसलिए तालिका में मौसम नूर का नाम नहीं है।