मालदा: इंग्लिशबाजार थाने की सफेदपोश पुलिस ने ब्राउन शुगर समेत बिहार के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है | इंग्लिशबाजार के जादूपुर गावगाछी इलाके में पुलिस अधिकारी अंसारुल हक के नेतृत्व में नाका चेकिंग करते हुए पुलिस ने मंगलवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर बिहार के दो निवासियों को गिरफ्तार किया | पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद एजाज (30) और मोहम्मद शाकिब (32) के रूप में हुई हैं। गिरफ्तार दोनों आरोपियों का घर बिहार के पूर्णिया इलाके में हैं | आरोपियों के कब्जे से 60 ग्राम ब्राउन शुगर और कुछ नकदी बरामद की गई है। आरोपियों को बुधवार को मालदा जिला अदालत में पेश किया गया साथ ही पुलिस ने बताया कि कोर्ट से आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेने की अपील की जाएगी |