जलपाईगुड़ी: भगत सिंह स्पोर्टिंग एंड कल्चरल क्लब की ओर से जलपाईगुड़ी जिले में दो दिवसीय रात्रि फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई। शनिवार रात एसजेडीए कंपलेक्स मैदान में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। पहाड़पुर बालापाड़ा इलाके के पंचायत सदस्य विकास बासक समेत क्लब के सदस्यों ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। जलपाईगुड़ी क्रीड़ा संस्था के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है। दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट रविवार को समाप्त होगा।