जलपाईगुड़ी: दो छोटी कारों को धक्का देकर एक पिकअप वैन बिजली के ट्रांसफार्मर से टकरा गई। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दिल दहला देने वाली यह घटना जलपाईगुड़ी सदर प्रखंड के पाटकाटा ग्राम पंचायत के बोक्शीपाड़ा इलाके में शुक्रवार की सुबह घटित हुई | सूत्रों के मुताबिक असम से सिलीगुड़ी जा रही एक पिकअप वैन टायर फटने से अनियंत्रित हो गई । हालांकि, बिजली के ट्रांसफॉर्मर गिरने से कोई बड़ी घटना नहीं हुई | स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों घायलों को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।