इस्लामपुर , 15 अगस्त। उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियाचक ट्रैफिक पुलिस ने सड़क हादसे को रोकने के लिए लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से एक अभिनव पहल की है। गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के दिन सिविक वोलिएंटर को साथ लेकर ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारी बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाने वाले लोगों को एक राष्ट्रीय ध्वज प्रदान कर उनकी कलाई में राखी बांधी। इतना ही नहीं ट्रैफिक विभाग की ओर से इन लोगों को मुँह मीठा करने के लिए चॉकलेट दिया गया। आज ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर के विवेकानंद मोड़ इलाके से शुरू कर शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सिविक वोलियेंटिअर ट्रैफिक जागरूकता से संबंधित प्ले कार्ड लिए हुए थे।
