कूचबिहार: नदी में एक अज्ञात शव का तैरता हुआ मिला | यह घटना निशिगंज-1 ग्राम पंचायत के माथाभांगा-2 प्रखंड के चकियारछड़ा क्षेत्र में घटित हुई | स्थानीय सूत्रों के अनुसार स्थानीय लोगों ने मनसाई नदी में एक शव तैरते हुए देखा। तैरता हुआ शव मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलने के बाद माथाभांगा पुलिस और निशिगंज चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची | पुलिस सूत्रों के अनुसार मानसाई नदी में तैरने वाले अज्ञात व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो पाई है। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए माथाभांगा मुर्दाघर भेज दिया गया है।