मालदा: मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के चिकित्सकों के कुशल इलाज से सांप के डसने से अस्वस्थ मरीज स्वस्थ होकर घर लौटा | घर जाने से पहले उसने डॉक्टरों और नर्सों का शुक्रिया अदा किया | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हब्बीपुर के दल्ला भुतडांगा गांव की 32 वर्षीय गृहिणी पोपी बिस्वास मंगलवार की शाम सांप के काटने से बीमार हो गई | उसके बाद उसे बुलबुल चंडी अस्पताल ले जाया गया और वहां से मालदा मेडिकल रेफर कर दिया गया। सांप के काटने के बाद निताई हलदार ने अपनी गृहिणी के इलाज का देखरेख किया | गुरुवार की सुबह गृहिणी ठीक हो गई और मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर ने उन्हें छुट्टी दे दी।