सिलीगुड़ी: एनजेपी थाने की पुलिस ने चोरी के पिकअप वैन के साथ वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी से पूछताछ कर गिरोह के मुख्य सरगना की तलाशी की जा रही है। गौरतलब है कि शहर में पिछले कई दिनों से वाहन चोरी की घटना बढ़ रही है। वाहन चोरी की शिकायत मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस ने चोरी के एक पिकअप वैन समेत एक युवक को गिरफ्तार किया। उसका नाम लक्ष्मण बर्मन बताया जा रहा है। वह गाजोलडोबा के ताकिमारी इलाके का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार लक्ष्मण पेशे से गाड़ी चालक है। वह मालिक से गाड़ी लेकर चलाता है और कुछ दिनों बाद वह गाड़ी को बिहार के दालखोला व उसके आस-पास के इलाके में बेच दिया करता है। इधर जनवरी महीने में एक के बाद एक दो गाड़ियों की चोरी की शिकायतें मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर दालकोला से लक्ष्मण बर्मन को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी के एक पिकअप जब्त किया गया । गुरुवार को उसे जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया |