मानव का जीवन अनमोल है. मानव जीवन की सुरक्षा के लिए प्रशासन और कानून दोनों ही अपनी-अपनी भूमिका निभाते हैं. अगर आप वाहन चलाते हैं तो आपसे यह उम्मीद की जाती है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि आपका जीवन सुरक्षित रहे. जीवन की सुरक्षा के लिए ही ट्रैफिक नियम बनाए गए हैं. परंतु ऐसे लोग भी हैं जो अपने हिसाब से गाड़ी चलाते हैं और ट्रैफिक नियमों की कोई परवाह नहीं करते. हालांकि ट्रैफिक के नियम उनकी सुरक्षा के लिए ही होते हैं.
सिलीगुड़ी में ट्रैफिक नियमों का पालन लोग कर सकें, इसके लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस का ट्रैफिक विभाग लगातार तत्परता दिखा रहा है. पूरे राज्य में सेफ ड्राइव सेव लाइफ के तहत ट्रैफिक पुलिस अभियान चला रही है. सिलीगुड़ी में भी यह अभियान पिछले काफी समय से चलाया जा रहा है. परंतु लोग हैं कि मानते नहीं. ऐसा नहीं है कि सिलीगुड़ी में ट्रैफिक नियमों का लोग पालन नहीं करते, परंतु कुछ ऐसे लोग भी हैं जो वाहन चलाते समय अपने दिमाग में शॉर्टकट का खाका खींच लेते हैं. ऐसे में जल्दी से जल्दी गंतव्य स्थल तक पहुंचने के लिए उनके द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन हो ही जाता है.
ऐसा देखा गया है कि जो लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करते हैं वही लोग गंतव्य स्थल पर जाने के लिए शॉर्टकट रास्ता ढूंढ लेते हैं. शॉर्टकट रास्ता ढूंढने का मतलब है कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन. ऐसे लोग जल्दी से गंतव्य स्थल पर जाने के लिए अपने वाहन को हमेशा रॉन्ग साइड में लेकर जाते हैं. उन्हें लगता है कि अगर उन्होंने ट्रैफिक नियमों के अनुसार गाड़ी चलाना जारी रखा तो इसमें वक्त तो लगेगा ही, इसके साथ ही उनका तेल भी जलेगा. परंतु ऐसे लोग यह नहीं सोचते कि रॉन्ग साइड से गाड़ी भगाने से दुर्घटना होने का भी अंदेशा रहता है. उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आप विशाल मेगा मार्ट से शॉपिंग करके घर जा रहे हैं. आपका घर गंगानगर में है. अगर आप ट्रैफिक नियमों का पालन कर रहे हैं और सेव ड्राइव सेव लाइफ के हिसाब से गाड़ी चलाते हैं तो गंगानगर जाने के लिए या तो आप संतोषी नगर मोड़ से वाया संतोषी नगर गंगानगर जाएंगे या फिर रानीसती मंदिर रोड जो गंगानगर का मुख्य मार्ग है, वहां से घर जाना होगा. इसके लिए आपको सबसे पहले जलपाई मोड जाना होगा और वहां से टर्न लेकर रानी सती मंदिर मार्ग यानी गंगानगर मोड होते हुए गंगानगर जाना होगा. लेकिन शॉर्टकट के चक्कर में वाहन चालक शिल्पांचल भवन मोड से ही अपना वाहन रॉन्ग साइड में लेकर चलते है.
पूरे सिलीगुड़ी में ऐसे शॉर्टकट वाले अनेक वाहन चालक मिल जाएंगे. सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस का ट्रैफिक विभाग शहर में विभिन्न माध्यमों से जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है. उसमें इस समस्या को भी उठाना आवश्यक है. ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को चाहिए कि जो लोग शॉर्टकट के जरिए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं उन्हें होशियार करें. अगर ना माने तो उनके खिलाफ ट्रैफिक नियमों के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए.
इन दिनों सिलीगुड़ी ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए स्वयं पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने अभियान छेड़ रखा है. वे वाहन चालकों को सेफ ड्राइव सेव लाइफ का पालन करने का संदेश दे रहे हैं. उन्होंने कल वाहन चालकों में जागरूकता लाने के लिए बच्चों को हेलमेट पहना दिया ताकि वाहन चालक सुरक्षित तरीके से गाड़ी चलाएं. इससे पहले सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन की ट्रैफिक पुलिस इस अभियान के तहत वाहन चालकों को हेलमेट प्रदान करती थी. ट्रैफिक पुलिस के एजेंडे में हेलमेट, जूते, मोजे, कागजात आदि तो होने ही चाहिए लेकिन इसके साथ ही शॉर्टकट तरीके से वाहन चलाने वालों की खोज खबर भी रखनी चाहिए. एक अभियान ऐसे शॉर्टकट के रास्ते वाहन चलाने वालों के खिलाफ चलाया जाना चाहिए. अगर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस का ट्रैफिक विभाग ऐसे लोगों में जागरूकता लाने में प्रभावी सिद्ध होता है तो इससे शहर की छवि बदल जाएगी और सिलीगुड़ी शहर भी देश के दूसरे मेगा सिटी शहरों की ट्रैफिक में गिना जाएगा जहां लोग शॉर्टकट तरीके से वाहन चलाने से डरते हैं.