जलपाईगुड़ी: वैलेंटाइन डे के दिन रविवार को जलपाईगुड़ी सदर बीडीओ कार्यालय परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। ग्राम पंचायत के कर्मचारियों के अलावा आम लोगों ने भी रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बताया गया कि कोरोना काल में अस्पताल व विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में रक्त की भारी कमी देखी जा रही है। रक्त नहीं मिलने से मरीज व उसके परिजनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी बात के मद्देनजर आज वैलेंटाइन डे के दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत के एक सहायक कर्मचारी ने बताया कि उनलोगों ने ड्यूटी दौरान कई सदस्यों को खोया है। उनकी बाद में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अस्पतालों में खून की किल्ल्त दूर करने के लिए भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।